(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां-खीरी।दुधवा टाइगर रिजर्व के जंगल से बाहर आए एक बाघ ने आवारा पशु को अपना निवाला बना लिया। मामले की सूचना वन विभाग टीम को दी गई। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर जा पहुंची और ग्रामीणों से सतर्क रहने की अपील की।
बता दें कि दुधवा टाइगर रिजर्व जंगल से अक्सर वन्य जीव आबादी की ओर पहुंचकर जमकर उत्पात मचाते हैं। कभी जंगली हाथियों का झुंड किसानों के खेतों में पहुंचकर उनकी फसल बर्बाद कर देता है, तो कभी शिकारी तेंदुए और बाघ ग्रामीण पर हमला करने घायल कर देते हैं। इसी क्रम में मझगई रेंज क्षेत्र में जंगल से निकले एक बाघ ने ग्रामीण रमेश के खेत में मौजूद पशु पर हमला करते हुए उसे अपना निवाला बना लिया। फारेस्ट गार्ड भुपेंद्र ने बताया कि रात्रि को बाघ ने गाय को निवाला बनाया था। गाय का अंतिम संस्कार किया जा रहा है। उन्होंने खेतों की ओर जाने वाले ग्रामीणों से सतर्क रहने की अपील की है।