(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- खीरी आज दिनांक 13/01/2024 को पुलिस अधीक्षक खीरी के निर्देशानुसार फायर सर्विस खीरी द्वारा चलाए जा रहे जागरूकता अभियान के तहत फायर स्टेशन लखीमपुर के अंतर्गत अग्निशमन द्वितीय अधिकारी , लीडिंग फायर मैन, फायर मैन की अलग अलग टीम बनाकर कनौजिया कालोनी, पटेल नगर, कामता नगर, पिपरिया, किशोर नगर, शांति नगर, इस्लामनगर, प्रकाश नगर, ईदगाह, खपरैल मार्केट ,कंपनी बाग , बाल्मीकिनगर, कमलापुर में तथा प्रभारी फायर स्टेशन मोहम्मदी द्वारा फायर स्टेशन मोहम्मदी क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम तुरकाहटपुर,सराय मोहम्मदी,नया गांव,भट्टी चक,पलिया मोहम्मदी,शुक्लापुर मौहम्मदी,मोहल्ला कुरैशी तथा प्रभारी फायर स्टेशन गोला द्वारा ग्राम कोंडवा, ग्राम कुरैया, ग्राम दतेली, ग्राम अहमदनगर, ग्राम नगरा, सलेमपुर, ग्राम फूलपुर आदि जगहों पर तथा प्रभारी फायर स्टेशन धौरहरा द्वारा तहसील तिराहा, लालापुरवा चौराहा, तहसील परिसर, अमेठी रोड, बसंतपुर रोड पर तथा प्रभारी फायर स्टेशन पलिया द्वारा ऐंठपुर, फुलवरिया, कंपनी गांव, नगला, तेहरा, अटरिया आदि जगहों पर हीटर/अंगीठी के उपयोग तथा सावधानियों के संबंध में जनसामान्य को जागरूक किया गया व पंपलेट्स वितरित किये गए तथा यह भी बताया गया की रात्रि में हीटर,अंगीठी तथा ब्लोअर को सोते समय बंद कर दें , खिड़की दरवाजे कपड़े,प्लास्टिक इत्यादि से बंद न करें ,ऑक्सीजन की कमी से जान का खतरा होता है , ज्वलनशील वस्तु पर्दा, बिस्तर, इत्यादि से दूर आग जलाएं ,आग का प्रयोग सावधानी से करें ।