(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- खीरी आज स्थानीय सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में राष्ट्रीय युवा दिवस स्वामी विवेकानंद जयंती पुरातन छात्र परिषद का गठन कार्यक्रम संपन्न हुआ कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रतिष्ठित व्यवसायी सुरेश चंद्र गर्ग ने की। मुख्य अतिथि के रूप में राकेश गौतम प्रधान प्रबंधक बैंक ऑफ बड़ौदा उपस्थित रहे । पुरातन छात्र परिषद में विकास बाजपेई अध्यक्ष उदय प्रताप दीक्षित उपाध्यक्ष अनुराग मौर्य महामंत्री गिरीश चंद्र यादव को कोषाध्यक्ष सूरजपाल को संयुक्त मंत्री और अंकुर सिंह को प्रचार मंत्री के पद पर चयनित किया गया। सभी पदाधिकारियों को माननीय प्रबंधक राम बचन तिवारी और अध्यक्ष चांद कुमार जैन ने अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया। अन्य उपस्थित सभी पुरातन छात्रों को भी अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। अतिथि परिचय प्रधानाचार्य राम बचन तिवारी जी ने कराया कार्यक्रम की रूपरेखा चंद्रेश्वर सिंह ने प्रस्तुत की धनुषधारी ने स्वामी विवेकानंद जी के जीवन पर अपने विचार व्यक्त किए । कार्यक्रम का सुंदर संचालन सुनीत कुमार मिश्रा ने किया । कार्यक्रम में उपस्थित सभी महानुभावों का प्रधानाचार्य राम प्रताप सिंह ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का समापन कल्याण मंत्र के साथ हुआ इस अवसर पर सभी भैया बहन आचार्य , एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।