(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- खीरी लखीमपुर 09 जनवरी। लोकसभा निर्वाचन 2024 को दृष्टिगत रखते हुए मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला निर्वाचन अधिकारी/डीएम महेंद्र बहादुर सिंह की अध्यक्षता में मतदाताओं को जागरुक करने ईवीएम, वीवीपैट मशीनों के कलेक्ट्रेट और तहसील स्तर पर प्रदर्शन के लिए नियुक्त मास्टर ट्रेनर का प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ।
डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने प्रदर्शन के लिए नियुक्त मास्टर ट्रेनर को प्रशिक्षण में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन को ऑपरेट करने मतदान की प्रक्रिया एवं जरूरी बिंदुओं पर विस्तार से प्रकाश डाला। ईवीएम के कंट्रोल यूनिट, बैलट यूनिट एवं वीवीपैट मशीन के कनेक्शन, पारदर्शिता पूर्ण मतदान की प्रक्रिया को विस्तार से समझाया।मुख्य निर्वाचन अधिकारी स्तर से प्रशिक्षित जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर द्वारा सभी मास्टर ट्रेनर को प्रशिक्षण दिया गया ईवीएम मशीनों को एक दूसरे से जोड़ना, उनका संचालन करने की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी। प्रशिक्षण उपरान्त हैण्डसऑन कराकर सभी मास्टर ट्रेनर को मशीन संचालन का अभ्यास भी कराया गया।