(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

-पपलिया कलां (खीरी) लखीमपुर में प्राइवेट मेडिकल प्रोफेशनल वेलफेयर एसोसिएशन ( PMPWA) द्वारा एक नि:शुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन पी एम पी डब्ल्यू ए भवन, ऐरा रोड , मीरपुर, पर किया गया। इसमें मेडिसिन, सर्जरी, नेत्र रोग, नाक कान गला रोग, हड्डी रोग, मानसिक रोग, बाल रोग, दंत रोग, स्त्री एवं प्रसूति रोग, एवं होम्योपैथिक के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा मरीजों को निशुल्क परामर्श दिया गया। शिविर का उद्घाटन संगठन के संरक्षक डॉक्टर जी सी मिश्रा ने फीता काटकर किया। संगठन के अध्यक्ष डॉक्टर एम आर खान ने बताया की बहुत से मरीज ऐसे हैं जो प्राइवेट में फीस देकर अपना इलाज नहीं करवा सकते इसी को ध्यान में रखते हुए विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा आज निशुल्क सेवाएं प्रदान की गई। सचिव डॉक्टर मुदित मेहरोत्रा ने कहा हमारा संगठन हमेशा ऐसी सेवाएं देने के लिए तत्पर रहता है और भविष्य में भी इस प्रकार के शिविरों का आयोजन किया जाएगा। शिविर में 147 मरीज को निशुल्क परामर्श दिया गया। इस शिविर में डॉक्टर रूबी मेहता, डॉक्टर अभिलाषा सिंह, डॉक्टर पवन गर्ग, डॉ एम आर खान, डॉक्टर रूपक टंडन, डॉ दिनेश दुआ,डॉ अनिल वर्मा, डॉक्टर राकेश माथुर, डॉ प्रदीप टंडन, डॉ ओ. पी. मिश्रा, डॉक्टर नित्य मेहरोत्रा, डॉ रोहित मिश्रा, डॉक्टर मुदित मेहरोत्रा, डॉक्टर इंद्रेश राजावत, डॉक्टर प्रारूप मेहता, डॉ संजय मल्होत्रा, डॉक्टर देश दीपक जायसवाल, डॉक्टर अर्नव मल्होत्रा, डाक्टर वीरेंद्र वर्मा, एवं डॉक्टर शरद सिन्हा ने अपनी सेवाएं दी। शिविर में निशुल्क परामर्श के अलावा शुगर, ब्लड प्रेशर, वजन, हीमोग्लोबिन, ऑक्सीजन की जांच की गई। पैरामेडिकल स्टाफ भी मौजूद रहा।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *