(न्यूज़ -गोपाल सिंघल)

पलियाकलां- खीरी मैलानी,दुधवा टाइगर रिजर्व बफर जोन की मैलानी रेंज के ग्राम कोरियानी के निकट गन्ने के खेत में टाइगर ने एक बकरी को मार दिया वहीं मौके पर पहुंचे वन विभाग के अधिकारियों ने बकरी की मृत्यु का कारण खेतों के किनारे लगी हुई लोहे की ब्लेड से होना बताया।
बाघ संरक्षण के लिए घोषित टाइगर रिजर्व में बाघ समेत अन्य वन्यजीवों की संख्या में इजाफा हो रहा है।इधर, बाघ और तेंदुआ आदि हिंसक वन्यजीव टाइगर रिजर्व से निकलकर आबादी क्षेत्र का रुख कर रहे हैं। जंगल से सटे गांव कोरियानी,नारंग,छेदीपुर क्षेत्र में बाघों की चहलकदमी बनी हुई है।इससे ग्रामीणो में दहशत का माहौल है। कोरियानी गांव के लोगों ने बताया कि शनिवार की दोपहर जंगल की सीमा के निकट गन्ने के खेत में घुसे बाघ ने एक बकरी को मार दिया।खेत में बाघ के पद चिन्हों को साफ-साफ देखा जा सकता है सूचना के बाद वनकर्मियों ने मौका मुआयना किया।
बफर जोन मैलानी रेंज के वन क्षेत्राधिकारी अधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि घटनास्थल पर टाइगर के पद चिन्ह मिले हैं जो कि पुराने हैं मगर बकरी की मृत्यु टाइगर द्वारा न होकर खेत में लगे तेज धार वाले ब्लेड के कारण हुई है।ग्रामीणों को जंगल के निकट जाने के लिए मना किया गया है और एक टीम गांव में लगा दी गई है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed