(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां-खीरी आज प्रातः उप जिलाधिकारी पलिया कार्तिकेय सिंह ने कृषि उत्पादन मंडी समिति पलिया में जाकर सब्जी की स्थितियों की जानकारी ली। निरीक्षण में पाया गया कि किसी भी सब्जी की कमी मंडी में नही है। कुछ अराजक तत्व व्यर्थ में ही अफवाह फैला रहे हैं। किसी भी अफवाह को न माने । अपनी आवश्यकता अनुसार ही सब्जी की खरीद करें।