(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां-खीरी पलिया नगर में यातायात नियंत्रित करने हेतु बाजार के प्रमुख मार्गो कमल चौराहा, पुराना बसअड्डा, टेहरा-निघासन रोड, भीरा रोड-रिलायंस पम्प तक विगत 01 माह में स्थानीय पुलिस द्वारा निरंतर सर्वे/समीक्षा/जनसामान्य के सुझाव आमंत्रित किये गये । वर्तमान समय में पलिया नगर स्थित चीनी मिल मे गन्ने की पेराई प्रचलित होने के कारण भी काफी वाहनों का दबाव नगर में बढ़ा महसूस किया गया । जिसमें सुधार हेतु पुलिस अधीक्षक खीरी गणेश प्रसाद साहा द्वारा निर्देश दिये गये थे।
यातायात दबाव को कम करने हेतु चीनी मिल प्रबंधन, पलिया ट्रक एसोसिएशन, पलिया बस- यूनियन आदि प्रमुख संगठनो से भी थाने स्तर पर बैठक आहूत की गई जिसमें आम-सहमति से जनहित में यातायात दबाव कम करने हेतु पलिया ट्रैफिक प्लॉन बनाया गया । पूर्व की समस्या एवं वर्तमान का निदान निम्नवत् है ….
समस्या बजाज चीनी मिल के बाहर भीरा रोड पर गन्ने की ट्रालियां, बुग्गी व ट्रक खड़े होने व दोनो लेन पर डबल लाईन लग जाने के कारण भीरा रोड व अन्य मार्ग भी ब्लॉक हो जाते थे । निदान चीनी मिल प्रबंधन द्वारा समन्वय मीटिंग के बाद अपने गन्ना इंडेंट पर्ची को 50 प्रतिशत घटा दिया गया जिससे कोई भी गन्ने का वाहन मिल के बाहर रोड या फुटपाथ पर नही खड़ा रहता है । वर्तमान समय में मिल के अन्दर यार्ड में पार्किंग की क्षमता अनुसार ही गाड़ियां (ट्रैक्टर-ट्राली-ट्रक) मांग की जाती है जिससे चीनी मिल के बाहर रोड तथा फुटपाथ दोनो वर्तमान समय में खाली हो गये है ।
समस्या गन्ने के ट्रक से कमल चौराहा एवं मार्केट में सायंकाल जाम की स्थिती रहती थी ।
निदान ट्रक एसोसिएशन एवं गन्ना समीति से समन्वय बैठक करके सायंकाल मार्केट एवं कमल चौराहे के यातायात दबाव को कम करने हेतु गन्ना सेन्टरो से सायं 04.00 बजे के बाद ट्रको को चालान पर्ची न देने पर सहमति बनी जिससे सायंकाल के बाद ट्रको की संख्या 80 प्रतिशत तक कम हो गई ।
समस्या कमल चौराहे, निघासन रोड, भीरा रोड, दुधवा तिराहा, पुराना बसअड्डा स्थित मार्केट में शाम के समय दबाव रहता था जिससे व्यापार प्रभावित होता था ।
🚦निदान पलिया नगर के अन्दर विशेषकर कमल चौराहे को प्रमुख बिन्दु मानकर सायंकाल 05.00 बजे से सायं 07.00 बजे तक गन्ने के ट्रको की नगर में नो-एंट्री, ट्रक एसोसिएशन के समन्वय से प्रभावी की गई ।
– निघासन रोड से आने वाले गन्ने के ट्रक टेहरा तिराहे, सम्पूर्णानगर से आने वाले ट्रक मण्डी के पास व गौरीफन्टा-चन्दनचौकी की तरफ से आने वाले ट्रक बंशीनगर चौकी के पास स्वतः खड़े हो जायेंगे । नो-एंट्री सायं 05.00 बजे से सायं 07.00 बजे तक प्रभावी रहेगी ।
पलिया नगर के जाम-मुक्त होने के फलस्वरूप आम-जनमानस एवं जनप्रतिनिधियों ने उक्त उपायों की भूरि-भूरि प्रशंसा की है ।