(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- खीरी शासन के निर्देश पर चलाये जा रहे वृहद वृक्षारोपण महाभियान के अन्तर्गत नगर पालिका परिषद पलिया कलां के अध्यक्ष के.बी.गुप्ता व अधिशासी अधिकारी महेन्द्र कुमार चौधरी ने नगर के स्टेशन रोड पर बने डिवाइडर्स पर वृक्ष रोपित किये। पालिका के अधिशासी अधिकारी ने बताया कि पालिका प्रशासन द्वारा शासन की ओर से पालिका के लिये वृक्षारोपण हेतु निर्धारित लक्ष्य की पूर्ति हेतु स्थानों का चिन्हीकरण करके वृक्षारोपण कराया जा रहा है। पालिकाध्यक्ष से समस्त नागरिकों से अपील की कि वे भी अपने आस-पास पौधे लगाकर नगर को सुन्दर और हरा-भरा बनाने में सहयोग प्रदान करें।