(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां-खीरी दिनांक 10.12.2023 की शाम समय करीब 18.30 बजे थाना पलिया क्षेत्रांतर्गत ग्राम फरसहिया में निर्माणाधीन सड़क के तारकोल की आग में डीजल डालने से अचानक आग में लपटें उठ गयी। जिसमें आग की चपेट में आने से वहां काम कर रहे 05 श्रमिक 1.प्रेम पुत्र विश्राम निवासी ग्राम तकिया थाना हैदराबाद जनपद खीरी 2.नीरज पुत्र रामचन्दर निवासी ग्राम मुरादपुर थाना हैदराबाद जनपद खीरी 3.अंकित कुमार पुत्र रामबहादुर निवासी सकेतु थाना हैदराबाद जनपद खीरी 4.दुबेश कुमार पुत्र रामसहाय निवासी ग्राम तकिया थाना हैदराबाद जनपद खीरी 5.सुभाष पुत्र रामसहाय निवासी मोहब्बतपुर थाना कुरवा जनपद मैनपुरी झुलस कर घायल हो गये।
घटना की सूचना पर थाना पलिया पुलिस बल कोतवाल विवेक उपाध्याय तथा उप जिला अधिकारी पलिया कार्तिकेय सिंह मौके पर पहुॅचकर सभी को उपचार हेतु सीएचसी पलिया भेजा गया है। गंभीर स्थिति में तीन घायल श्रमिकों में दुबेश,नीरज व प्रेम को जिला अस्पताल लखीमपुर रेफर किया गया है।