मनोनयन पत्र आपकी अल्पसंख्यक समुदाय के प्रति कार्यशैली को देखते हुए कॉंग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खड़गे जी के निर्देशानुसार माननीय राष्ट्रीय चेयरमैन श्री इमरान प्रताप गढी साहब विभाग के प्रदेश चेयरमैन श्री शहनवाज आलम तथा प्रदेश कमेटी के अध्यक्ष श्री बृजलाल खाबरी जी एवम् जिला चेयरमैन रफीक खान की संतुष्टी से श्री/मुबीन अहमद श्र.. निवासी इकराम नगर पलिया कला खीरी को
कॉंगेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग का विधानसभा वरिष्ठ उपाध्यक्ष नामित किया जाता है ।आप से अपेक्षा है कि आप कमेटी की नीतियों विचारों को जनता के बीच पहुचाकर अपनी कर्मठता से कॉंग्रेस कमेटी को मजबूत करके मा० राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के हाथों को मजबूत करने का कार्य करेंगे।
मोईन अहमद जावेदी (विधानसभा अध्यक्ष )कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग 137 पलिया खीरी ।