(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

पलिया -कलां खीरी दुधवा राष्ट्रीय उद्यान  के पर्यटन सत्र 2023- 24 का पर्यटकों के भ्रमण के लिए उद्घाटन 15 नवंबर को दुधवा के पर्यटन परिसर में वन मंत्री अरुण कुमार सक्सेना 10:00 बजे करेंगे यह जानकारी मुख्य वन संरक्षक एवं फील्ड निदेशक ललित कुमार वर्मा ने दी। दुधवा पार्क नई साज- सजा नई व्यवस्था के साथ  पर्यटकों के स्वागत के लिए 15 नवंबर से खुल जाएगा। दुधवा राष्ट्रीय उद्यान जंगल में भ्रमण करते हुए बाघों, हाथियों, गैंडा व अन्य वन पशुओं के लिए प्रसिद्ध है।  दुधवा में हरे भरे वृक्षों की शाखों पर आसीन कलरव करती हुई रंग बिरंगे पक्षियों की टोलियां कोयल और तोतों की चिर परिचित ध्वनियां, हरियाली को अपने पूर्ण वैभव में लपेट वन के पेड़ पौधे एवं लताएं ,वन वृक्षों से अठखेलियां  करते हुए पवन के मंद मंद झकोरे , घास के बड़े-बड़े फाँटो में चहल कदमी करते हुए तथा घास चरते हुए हिरनों के झुंड, सड़क के किनारे या कहीं-कहीं पर जंगल के बीच में अपने अटूट परिश्रम एवं संपूर्ण लगन से मानव की कर्मठता को चुनौती देते हुए दीमकों   के ऊंचे ऊंचे घर ,भोजन की खोज में घूमते हुए दुधवा के कीड़े मकोड़े तितलियां वन्य जीव जंतु ,घनघोर जंगल में शांति का संदेश देते हुए दुधवा के  पर्यटकों से अपने को ओझल रखने में निपुण बाघ ,हलचल मचाते हुए दूर से ही अपनी उपस्थिति को दर्ज कराते हुए कुंजरो का समूह ,सड़क पर छाये वृक्षों पर चढ़ते उतरते खाद्य पदार्थों की खोज में चतुर बानरों के दल ,नदी ताल तालाबों में एकाग्र ध्यान में मगन अपनी शिकार पर तक लगाए हुए बगुला वृन्द, सर्दी के दिनों में या दोपहर में नदी और नालों से निकलकर धूप सकते हुए मगरमच्छ  व घड़ियाल, दुधवा जाने वाली रोड पर पड़ने वाले नकौआ नाला के पुल पर खड़े होकर ही रोचक दृश्य देखते हुए राहगीर एवं पर्यटक, उधर वन भ्रमण में वन प्राणियों को देखने के लिए अपनी आंखें गड़ाए हुए तथा पेड़ पौधों के सुंदर दृश्य भी आंखों से नु ओझल होने देने वाले  भ्रमण सील पर्यटक, स्तनपायी जीवों में धरती पर उन्मुक्त विचरण करने वाले हाथी के बाद सबसे विशालकाय प्राणी गैंडा को देखने के लिए सलूकापुर हाथी सवार पर्यटक दल, दुधवा नेशनल पार्क के बीच से निकलती हुई गौरीफंटा एवं चंदन चौकी की सड़कों पर वन्य प्राणियों को बचाते हुए सधी गति से वाहन चलाते हुए वाहन चालक, देश-विदेश भ्रमण की लालसा मन में संजय हुए यात्रीगण, गौरी फंटा मंडी तक रोडवेज प्राइवेट बसों का आवागमन, भारत नेपाल की सीमा तथा दोनों देशों की वन राशि समूह को अलग-अलग करती अपनी महत्ता को समेटे हुए दुधवा का बखान करती हुई मुहाना नदी।

पुलिस अधीक्षक , जनपद खीरी द्वारा दुधवा राष्ट्रीय उद्यान का भ्रमण/निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया।

पुलिस अधीक्षक   गणेश प्रसाद साहा द्वारा दुधवा राष्ट्रीय उद्यान का भ्रमण निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया एवं सम्बन्धित को अधीक्षक द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

एडवाइजरी – दुधवा राष्ट्रीय उद्यान जनपद लखीमपुर-खीरीप्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी दुधवा राष्ट्रीय उद्यान सैलानियों हेतु दिनांक 15.11.2023 को प्रारम्भ हो रहा है। पुलिस विभाग एवं वन विभाग द्वारा समन्वय स्थापित कर आने वाले पर्यटकों की सुविधा हेतु हरसंभव प्रयास करेगा। सुगम पर्यटन हेतु निम्न प्रयास किये गये है-

थाना पलिया की बंशीनगर चौकी पर एक कंट्रोल रूम स्थापित किया जायेगा। जहां वन क्षेत्र में सम्पर्क स्थापित करने हेतु वायरलेस फ्रिक्वेंसी के माध्यम से संचार व्यवस्था सुदृढ की जायेगी ।।

पुलिस विभाग द्वारा लाइजिनिंग ऑफिसर भी तैनात किया गया है जिनके द्वारा दुधवा राष्ट्रीय उद्यान के कंट्रोल रूम से समन्वय स्थापित किया जायेगा।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *