(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- खीरी 10 अगस्त। खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में मक्का क्रय के लिए निर्गत समय-सारिणी में दिये गए निर्देश के क्रम में डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने न्यूनतम मूल्य समर्थन योजना के तहत मक्का खरीद के लिए
जिले में चार मक्का क्रय केन्द्रों को संचालित करने की स्वीकृत प्रदान की।
डीएम ने तहसील, ब्लॉक लखीमपुर (सदर) की राजापुर मण्डी, तहसील गोला, ब्लॉक कुम्भी की गोला मण्डी, तहसील, ब्लॉक पलिया की
पलिया मण्डी, तहसील, ब्लॉक निघासन की तिकुनिया मण्डी में खाद्य विभाग (विपणन शाखा) के मक्का क्रय केन्द्रों को संचालित करने की स्वीकृत प्रदान की। डीएम ने डिप्टी आरएमओ संतोष पटेल को निर्देशित किया कि अनुमोदित मक्का क्रय केन्द्रों पर सभी व्यवस्थाएं पूर्ण कराते हुए निर्धारित तिथि से खरीद कराना सुनिश्चित करें।