(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां-खीरी लखीमपुर (खीरी )बजाज हिंदुस्थान शुगर लिमिटेड चीनी मिल खंभारखेड़ा का नवीन पेराई सत्र बुधवार को शुरू हो गया। वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ केन कैरियर में गन्ना डालकर पेराई शुरू की गई। इस अवसर पर चीनी मिल क्षेत्र के सैकड़ों किसान व संभ्रांत नागरिक तथा पत्रकार उपस्थित रहे।
खंभारखेडा चीनी मिल के पंडित विपिन शुक्ला द्वारा आज विधिवत हवन पूजन यूनिट हेड अवधेश कुमार गुप्ता द्वारा कराया गया।
मिल परिसर में बने हवनकुंड में अधिकारियों, कर्मचारियों व किसानों की उपस्थिति में हवन यज्ञ किया गया।प्रथम गन्ना लाने वाले बैलगाड़ी , ट्रॉली, ट्रक,लेकर आने वाले किसान को सदर विधायक योगेश वर्मा ने शाल ओढाकर व मिष्ठान खिलाकर सम्मानित किया गया। तत्पश्चात नारियल तोड़कर
केन कैरियर मे विधायक योगेश वर्मा, विधायक मंजू त्यागी, ब्लॉक प्रमुख दिव्या सिंह, विश्वनाथ सिंहप्रमुख प्रतिनिधि, मिथिलेश सिंह ,अखिलेश वर्मा, दीपू वर्मा, जितेंद्र सिंह,नरेंद्र सिंह ,पुतान सिंह, विजय ब्रहम सिंह ,अजीत सिंह,रविद्र सिंह, जगदीश, हरवंश लाल,शिवाजी मिश्र, संतोष सहित सैकड़ो किसानों ने डोगें मे गन्ना डाल कर मिल का शुभारंभ किया।
इस मौके पर बजाज ग्रुप के प्रेसिडेंट नीर झा,विलियम डिसूजा, बजाज एनर्जी के यूनिट हेड धर्मेंद्र सिंह ,चंद्रवीर सिंह, डा अनिल त्रिपाठी, अविनाश तिवारी,राजेश दूवे, विष्णु गोपाल गुप्ता, उदय प्रताप सिंह, विक्रमजीत सिंह भोगल उपस्थित रहे।