पलिया कलां (खीरी)पलिया नगर के सम्पूर्णानगर रोड पर स्थित गोल्डन फ्लावर सीनि.सेके.स्कूल मे धूम धाम से बसंत पंचमी का पर्व मनाया गया विद्यालय के प्रागंण मे मां सरस्वती का पूजन अर्चन व मां सरस्वती का दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का प्रारम्भ विद्यालय प्रबंधन संचालक श्री जैसमेल सिंह मांगट प्रबंधन संचालिका श्रीमती हरदीप कौर मांगट उप प्रबंधन संचालक अमनप्रीत सिंह मांगट उप प्रबंधन संचालिका रमनजीत कौर मांगट जी प्रधानाचार्य श्याम मेहेंदु उप प्रधानाचार्य फैजान सर व सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं व छात्र छात्राओ द्वारा किया गया तत्पश्चात सभी के द्वारा हवन कर वातावरण का शुध्दिकरण कर विद्यालय के विकास की प्रार्थना सभी के विकास की कामना कर विद्यालय के प्रधानाचार्य जी व शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा आज के दिवस की उपयोगिता व महत्व के विषय मे समस्त छात्र-छात्राओ को बताया गया और के उज्ज्वल भविष्य की कामना की गयी।