(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलिया कलां -खीरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पलिया में बच्चों के टीकाकरण के लिए इंद्रधनुष कार्यक्रम आज चालू कर दिया गया है ।केंद्र के क्षेत्र में 37 जगहों पर टीकाकरण कार्यक्रम चलाया गया है ताकि कोई बच्चा इस टीकाकरण से वंचित न रह सके ।और टीकाकरण से अपने जीवन को स्वस्थ और सरल बना सकें ।क्षेत्र के ग्राम बसंतपुर खुर्द में कार्यक्रम का उद्घाटन फीता काटकर पूर्व प्रधान ने किया । इस अवसर पर पूर्व प्रधान ने फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया इसी के साथ विभिन्न स्थानों पर भी गणमान्य व्यक्तियों ने फीता काटकर टीकाकरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।इस अवसर पर सीएचसी पलिया के अधीक्षक डॉक्टर भारत सिंह ,बीपीएम पंकज अस्थाना, काउंसलर अंकित दीक्षित एएनएम सरला देवी सी एच ओ आशानंद व आंगनवाड़ी कार्यकर्ती आदि उपस्थित रहीं।