पलिया कलां (खीरी) पलिया विधानसभा के लोकप्रिय और गरीबों,जरूरतमंदो के मसीहा पलिया विधायक रोमी साहनी ने गरीबों के घर उजड़ने से बचाने के लिए उच्च न्यायालय लखनऊ में चल रहे मुकदमे के आदेश से गांव नारंग(सलावतनगर) वालों को मिली बहुत बड़ी राहत।राहत मिलते ही गांव वाले पहुंचे विधायक रोमी साहनी के द्वार , खुशी में विधायक रोमी साहनी ने अपने हाथों से गरीबों को खिलाई मिठाई और वहां की गरीब महिलाएं विधायक रोमी साहनी का मालार्पण कर दिया धन्यवाद।
बताते चलें कि कुछ दिन पूर्व नारंग गांव के मलकीत सिंह द्वारा एक रिट मा उच्च न्यायालय लखनऊ में दायर की गई थी, जिसमें गरीबों के 30 घर गिराने का आदेश हो गया था, जब ये गरीब परिवार विधायक रोमी साहनी के पास अपनी अर्जी लेकर पहुंचे, तो विधायक रोमी साहनी ने इनकी पैरवी करवाने के लिए मा उच्च न्यायालय लखनऊ में प्रशान्त सिंह गौड़ व विक्रान्त सिंह एडवोकेट के द्वारा गरीबों का पक्ष रखा गया और बहस में गरीबों की बात मा उच्च न्यायालय लखनऊ ने सुनी और जो आदेश गरीबों के घर तोड़ने का था, उस पर रोक लगा दी, दोनों अधिवक्ता विधायक रोमी साहनी द्वारा किए गए थे, दोनों अधिवक्ताओं ने बहुत अच्छी बहस की और सच्चाई अवगत कराई, कि इन परिवारों के रहने के लिए कोई आवास नहीं है,यह इतनी ठंड में कहां जायेंगे, मा उच्च न्यायालय ने बहस के दौरान इस प्रकरण को गंभीरता से लिया और तुरन्त उस पर स्टे किया, इस प्रकरण से पूरे गांव में 6 महीने से मातम छाया हुआ था, जो आज पूरा गांव त्यौहार जैसी खुशी मना रहा हैं, और पूरा गांव पहुंचा विधायक रोमी साहनी के पास, तो विधायक रोमी साहनी ने अपने हाथों से गरीब परिवारों को खिलाई मिठाई, और वहां की महिलाओं ने खुशी जताई और विधायक का मालार्पण कर किया स्वागत।