(ओमप्रकाश ‘सुमन’ )

पलियाकलां- खीरी लखीमपुर 29 अक्टूबर। विद्यालय के दीवारों पर खूबसूरत चित्र व स्लोगन, कक्षाओं में टाइल्स लगी फर्श, लाइब्रेरी में पढ़ते बच्चे, दीवार पर लगी एलईडी टीवी… ये किसी कॉन्वेंट स्कूल का जिक्र नहीं बल्कि परिषदीय स्कूल का हाल है। जी हां, उप्र के खीरी जनपद के ब्लाक पसगवां के उच्च प्राथमिक विद्यालय सुखवसा को देखकर एक बार आपको यकीन नहीं होगा, लेकिन ये वास्तविकता है। इस प्राथमिक विद्यालय में साफ-सफाई से लेकर पढ़ाई का स्तर किसी कॉन्वेंट स्कूल से कम नहीं है। विद्यालय के नवाचारों के आलोक में डीएम महेंद्र बहादुर सिंह की अभिनव पहल “best school of the week” के तहत इस सप्ताह का सर्वश्रेष्ठ विद्यालय बनने का खिताब अपने नाम दर्ज किया।

शिक्षक नौनिहालों को ब्लैकबोर्ड पर ही नहीं बल्कि प्रोजेक्टर पर ए बी सी डी और क ख ग घ पढ़ाते नजर आ रहे। ऑडियो विजुअल क्लास की मदद से बच्चों को रोचक ढंग से पढ़ाया जा रहा ताकि बच्चों में पढ़ाई के प्रति रुचि तो जगे ही, स्कूलों की ओर से उनका आकर्षण भी बना रहे। हेडमास्टर छत्रपाल भारती बताते हैं कि स्वच्छ माहौल में बच्चों को पढ़ाने के साथ उनके मध्याह्न भोजन की भी मुकम्मल व्यवस्था रहती है। सहायक अध्यापक गीता रानी, शिक्षामित्र पूनम वर्मा प्रधानाध्यापक के नेतृत्व में स्कूल को बेहतर बनाने के लिए की जान से जुटी है।

….इन सुविधाओ से लैस है परिषदीय विद्यालय
सभी कक्षा- कक्षों बरामदा व चबूतरों पे टाइलीकरण है। बच्चों के लिए 12 टोटीयों का मल्टीपल हैंडवाश स्टेशन, पूर्णरूप से सुसज्जित मीना कक्ष व बाल संसद, सांस्कृतिक कार्यक्रमों हेतु सम्पूर्ण म्यूजिक सिस्टम, कक्षाओं व प्रार्थना सभा के लिए 03 पोर्टबले ब्लूटूथ ऑडियो प्लेयर, 01 कंप्यूटर लैपटॉप, 02 ग्यारह इंच के टेबलेट स्मार्ट फोन, जनपद की प्रथम सुसज्जित स्मृति लाइब्रेरी, 04 एंड्राइड स्मार्ट TV से युक्त स्मार्ट क्लास, 02 प्रोजेक्टर, सभी कक्षाओं मे पंखे, गर्मी से बचाव हेतु व स्मार्ट कक्षाओं के संचालन हेतु 02 इन्वेर्टर, व एक 165 वाट का सोलर पैनल, तीन फिट का मछली घर स्टैंड सहित,कैसिओ का म्यूजिक कीबोर्ड व पूरे विद्यालय प्रांगण पे वाई फाई की उपलब्धता।

विद्यालय की उपलब्धियां
सत्र 2021-22 में वोडाफोन के जिज्ञासा कार्यक्रम मे 15 बच्चों को ₹20 हजार प्रति छात्र/छात्रा की दर से छात्रवृत्ति प्राप्त हुई। गत तीन सत्रों से लगातार विद्यालय के बच्चों का राष्ट्रीय विज्ञान खोज अभियान में जिला स्तर पर प्रतिभाग किया। दो बार राष्ट्रीय विज्ञान खोज कार्यक्रम मे विजेता बने। तीन बार बच्चों ने लखनऊ, नैनीताल, व देहरादून का शैक्षिक भ्रमण किया। मीणा मंच की जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान मे विद्यालय की 07 बालिकाओं ने आवासीय प्रशिक्षण प्राप्त किया। वर्ष 2023 मे ही विद्यालय मे निर्मित विभिन्न विषयों के TLM व मॉडलो के बल पर ब्लॉक व जनपदीय TLM प्रतियोगिता मे प्रथम स्थान प्राप्त किया। सत्र 2022-23 मे विद्यालय का एक छात्र राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित स्कॉलरशिप परीक्षा मे चयनित हुआ।

बालिका शिक्षा एवं मीना मंच ने दी विद्यालय को नई पहचान
प्रभारी प्रधानाध्यापक छात्रपाल भारती वर्ष 2013 से विद्यालय मे कार्यरत हैँ। वर्ष 2018 मे विद्यालय प्रभारी मिला। विद्यालय मे बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए एक कक्षा कक्ष को मीना कक्ष के रूप मे विकसित किया। मीना मंच के जरिए खासकर बालिकाओं मे नैतिक व सामाजिक मूल्यों का विकास हुआ। ये सब मीना मंच व बालिका शिक्षा के बल पर संभव हो सका है। हर महीने माह के अंतिम शनिवार को केक काटकर बच्चों का जन्मदिन बहुत ही हर्षोल्लास से मनाया जाता है। ग्राम पंचायत से विद्यालय मे पूर्णतः प्रोजेक्टर व सीसीटीवी कैमरों से युक्त लाइब्रेरी को विकसित किया। लाइब्रेरी सहित ज्यादातर विद्यालय कैंपस सीसीटीवी कैमरों की निगरानी मे है।

विद्यालय का नामांकन एक नजर में ……
सत्र 2013-14 —-202
सत्र 2014-15—165
सत्र 2016-16—175
सत्र 2017-18—155
सत्र 2018-19—182
सत्र 2019-20—359
सत्र 2020-21—365
सत्र 2021-22—395
सत्र 2022-23—374
सत्र 2023-24—342

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *