(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- खीरी लखीमपुर 28 अक्टूबर। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में जनपद के शत प्रतिशत पात्र कृषकों को ईकेवाईसी से आच्छादित कराये जाने के उद्देश्य से डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने ईकेवाईसी तथा एनपीसीआई कार्यो की प्रगति की समीक्षा की।
डीएम ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत समस्त छूटे हुए कृषकों की शत-प्रतिशत ई-केवाईसी कराना सुनिश्चित करें। अभियान प्रारम्भ के समय कुल लम्बित कृषकों की संख्या 81870 थी किन्तु अभी 68689 कृषक ई-केवाईसी कराने के लिए अवशेष है, इसके अलावा बैंक खाते में आधार लिंक के लिए अवशेष कृषकों की संख्या – 35182 है, जिससे यह प्रतीत होता है कि पंचायत सहायकों एवम क्षेत्रीय कर्मचारियों एवम बैंक स्तर पर इस कार्य को करने में रुचि नहीं ली जा रही है।
डीएम ने बताया कि शासन द्वारा आगामी किस्त देने हेतु समस्त कृषकों की ई-केवाईसी की अंतिम तिथि- 30 अक्टूबर निर्धारित है। निर्धारित तिथि तक ई-केवाईसी ना होने पर कृषकों को आगामी किस्त प्राप्त करने से कृषक वंचित रह जाएंगे। प्रधानमंत्री किसान समृद्धि योजना भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता की योजना है।
डीएम ने डीपीआरओ,समस्त एसडीओ (कृषि) को निर्देशित किया कि क्षेत्रीय कर्मचारियों, पंचायत सहायकों को अपने स्तर से निर्देशित करते हुए अवशेष कृषकों की शत-प्रतिशत ई-केवाईसी कराने तथा उनके बैंक खातों को आधार से लिंक कराने के लिए प्रेरित करने के लिए सभी को निर्देशित करें। बैंक के समस्त कॉर्डिनेटर को निर्देशित किया कि समस्त बैंक शाखाओं पर के लाभार्थी कृषकों का आधार लिंक करते हुए पीएम किसान की डीबीटी के लिये इनेबल कराएं। इसकी समीक्षा करते हुए यह सुनिश्चित करें कि कोई भी किसान e-KYC न होने या आधार लिंक न होने के कारण योजना के लाभ से वंचित न रह जाय।