
(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलिया कलां (खीरी) विकासखंड पलिया के सभागार में “पोषण भी पढ़ाई भी” योजना के अंतर्गत आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण कोर्स डायरेक्टर सुजीत कुमार सिंह के द्वारा शुरू किया गया। प्रशिक्षण शुरू होने से पहले खंड विकास अधिकारी पलिया संगीता यादव ने दीप प्रज्वलित कर मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण किया। प्रशिक्षण के प्रथम सत्र में पोषण व पढ़ाई के बारे में बताया गया ।साथ में पोषण में गर्भवती ,धात्री माता तथा 6 बातों की चर्चा भी की गई तथा आंगनबड़ी कार्यकत्रियों को इस ढंग से प्रशिक्षित किया गया कि वह अपनी कार्य व्यवस्थाओं को और अच्छे ढंग से संपन्न कर सकें। द्वितीय सत्र में पाठशाला से पूर्व की शिक्षा के बारे में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को प्रशिक्षित किया गया । पोषण के अभाव में जागरूकता की कमी के बारे में बच्चों को उचित पोषण न मिलना बच्चों को होने वाली 21दिव्यांगताओं की भी जानकारी देकर प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षणमे कोर्स डायरेक्टर सुजीत कुमार सिंह तथा बाल विकास परियोजना पलिया की सुपरवाइजर गीता सिंह भी उपस्थिति रहीं ।प्रशिक्षण मे बाल विकास परियोजना पलिया की आगनवाड़ी कार्य कत्रिया शामिल हुई ।