(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां -खीरी क्षेत्र में चल रहे आई आई फ्लू से पीड़ित लोगों के बचाव के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पलिया के अधीक्षक डॉक्टर भारत सिंह के द्वारा कई जगहों पर कैंपों का आयोजन कर मरीजों को दवाइयां वितरित की गई तथा आई फ्लू से बचाव करने के तरीकों की भी जानकारी प्रदान की गई ।जिससे अधिक से अधिक लोग आई फ्लू से बच सकें।
बिशेनपुरी कैंप में सी एच ओ साधना वर्मा के द्वारा मरीजों को देखा गया व आई ड्रॉप वितरित किए गए। सीएचसी क्षेत्र के ग्राम इटैया में आईड्राप वितरित किए गए मरीजों को दवाइयां दी गई। उनको उपचार का तरीका भी बताया गया। सीएचसी पलिया के क्षेत्र के ग्राम पटिहन में मरीजों के लिए आई फ्लू से बचाव के लिए में आयोजित कैंप में सी एच ओ सुप्रिया मौर्या और एएनएम राधिका ने दवाइयां वितरित की तथा आई फ्लू से बचाव के लिए आंखों की देखभाल तथा उपचार की विधिवत जानकारी प्रदान की। आई फ्लू से पीड़ित व्यक्ति को काला चश्मा पहनना चाहिए, व्यक्ति को टीवी और मोबाइल से बचना चाहिए, गंदे कपड़े से आंखें नहीं पोछना चाहिए आंखों को बार-बार नहीं छूना चाहिए, आंखों को छूने के बाद हाथों को साबुन से साफ धोना चाहिए जो पीड़ित व्यक्ति हैं उनके कांटेक्ट से बचना चाहिए।