(ओमप्रकाश ‘सुमन’) पलियाकलां (खीरी) कोतवाली क्षेत्र पलिया के ग्राम बड़ा पतवारा में 16 वर्षीय बालिका की पानी में डूब कर हुई मौत। छत्रपाल की पुत्री सुमन पास के नाले में ही भैंस को पानी पिलानी गई थी । किशोरी का पैर फिसला और वह नाले में गिर गयी पानी मे डूब कर उसकी मौत हो गयी।