(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- (खीरी) नगर व्यापार मंडल पलिया का चुनाव कल अग्रवाल धर्मशाला में सम्पन्न हुआ जिसमे प्रातः 9 बजे से व्यापारियों ने अपने मत का प्रयोग करना शुरू किया जो 5 बजे तक चलता रहा जिसमे कुल 1377 मतदाताओं में से 1021 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया।
मतदान के बाद मतगणना चुनाव अधिकारी जिलाध्यक्ष राम मोहन सोनी की मौजूदगी में प्रारंभ हुई
अध्यक्ष पद पर अनूप मिश्रा को 583 मत व धीरज गुप्ता को 437 मत प्राप्त हुए।
वही महामंत्री पद पर संदीप बंसल को 341 ,चांद कुमार जैन को 278,राजीव गुप्ता को 230, व आशीष अग्निहोत्री को 166 मत प्राप्त हुए। इस प्रकार अध्यक्ष पद पर अनूप मिश्रा 146 वोट से व संदीप बंसल 63 वोट से विजई हुए
महामंत्री पद पर 6 वोट व अध्यक्ष पद पर 1 वोट अवैध घोषित किया गया।
यह जानकारी चुनाव प्रभारी जिलाध्यक्ष युवा व्यापार मंडल उदय वीर सिंह ने दी
इस अवसर पर चुनाव अधिकारी राम मोहन सोनी,सह चुनाव अधिकारी जफर अहमद टीटू, फुरकान अंसारी, मुनेन्द्र पाल सिंह,गोपाल सिंघल, शिव कुमार सोनी मंसूर खान उपस्थित रहे
चुनाव के दौरान प्रेम गुप्ता, यश गुप्ता, राजू राठौर, किशन सिंह , कुलदीप कश्यप व उत्तम राजपूत का विशेष सहयोग रहा।