(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- (खीरी) उत्तर प्रदेश के जिला लखीमपुर खीरी के कस्बे संपूर्णानगर में हिंदू समाज के लोगों ने बांग्लादेश में रहे हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार, चुन चुन कर किये जा रहे हमले , फूंके जा रहे मंदिरों पर रोक लगाने वह हिंदू और अल्पसंख्यकों की सुरक्षा हेतु प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन संपूर्णानगर के थाना अध्यक्ष निराला तिवारी को सौंपा। संपूर्णानगर के समाज ने इस प्रकार बांग्लादेश में रहे अत्याचारों पर रोक लगाने के लिए नारेबाजी की कि हिंदुओं व अल्पसंख्यकों पर अत्याचार बंद करो ।जुलूस संपूर्णानगर की सड़कों पर निकालते हुए थाना अध्यक्ष निराला तिवारी को ज्ञापन सौंपा ।ज्ञापन सौंपने वाले में राजेश भास्कर ,आयुष विश्वास, आकाश आनंद ,देवेंद्र, श्याम लाल सोनी, होरीलाल विश्व हिंदू परिषद व अन्य लोग उपस्थित रहे।