(न्यूज़ -नसीब सिंह)
पलियाकलां- खीरी सोनिया इंटरनेशनल स्कूल की बस बच्चों को ले जा रही आंधी के दौरान उस पर गिरा पेड़ कोई हताहत नहीं हुआ। ग्रामीणों की मदद से बच्चों को सुरक्षित निकाल लिया गया। घटना पड़ोसी जनपद हजारा के शांतिनगर की है। थाना क्षेत्र संपूर्णानगर खीरी के मझरा पश्चिम में संचालित सोनिया इंटरनेशनल स्कूल की बस सोमवार दोपहर में छुट्टी के बाद बच्चों को छोड़ने के लिए जा रही थी। इसी दौरान मौसम भी बिगड़ चुका था। तेज हवा के साथ बारिश शुरू हो गई थी। इस बीच शांतिनगर हजारा के निकट पहुंची स्कूली बस पर एक भारी पेड़ ऊपर गिर गया। चलती बस पर पेड़ गिरने से बस में बैठे बच्चे अध्यापक सहम गए। जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि बस में करीब 30 से 35 बच्चे थे। जिसमें दो तीन अध्यापक भी थे। हालांकि कोई हताहत नहीं हुआ। बस पर पेड़ गिरा देख आसपास के ग्रामीण दौड़ पड़े और बच्चों को सुरक्षित बस से बाहर निकाल लिया। जिससे बड़ी दुर्घटना होने से बच गई।