(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

पलिया कलां (खीरी) पलिया के अनेक संगठनों ने आज सामूहिक रूप से तहसील पलिया को बाढ़ से बचाने के स्थाई हल ,18 दिनों से बंद पलिया- भीरा मार्ग को चालू करने ,तथा क्षेत्र की अनेक समस्याओं को लेकर के मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम पलिया कार्तिकेय सिंह को सौंपा। पलिया की ओर बह रही शारदा नदी ने ग्राम अतरिया के पास लगभग 100 मीटर रेल पटरी का कटान कर दिया है। राष्ट्रीय राजमार्ग 731 भी सड़क मार्ग पानी से कट गया है उसे शीघ्र चालू कराया जाए। इस बाढ़ से किसान, व्यापारी, यात्री, कर्मचारी सभी वर्ग के लोग परेशान हैं पलिया कलां भीरा मार्ग पर तीन वर्षों से बन रही है छोटी पुलिया का निर्माण एन एच ए आई अभी नहीं करवा सका है। इस वर्ष भी बाढ़ आने से पहले यह छोटी सी पुलिया नहीं बन सकी। यदि बन गई होती तो बाढ़ की मुसीबत नहीं होती। पलिया से शारदा पुल तक सड़क दोनों तरफ पत्थरों की पीचिंग कराई जाए तथा ऊंची कराई जाए ।बाढ़ क्षेत्र में पड़ने वाले सड़क मार्ग को कंक्रीट युक्त सीमेंटेड रोड के रूप में निर्माण कराया जाए । शारदा नदी के दोनों तटबंध बनाए जाएं ताकि बाढ़ का पानी पलिया क्षेत्र में न आ सके, चीनी मिल पलिया से गन्ने का भुगतान कराया जाए ।किसानों की नष्ट हुई फसलों का मुआवजा दिलाया जाए इस मांग को लेकर ज्ञापन देने वाले संगठनों में फलिया ट्रक एसोसिएशन, बार एसोसिएशन पलिया, व्यापार मंडल पलिया , ऑल इंडिया सिख फेडरेशन, युवा मारवाड़ी मंच , यथार्थ सेवा समिति, सहित ग्रामों के अनेकों प्रधान, नगर पालिका के अनेक सभासद ,शामिल थे ज्ञापान देने वालों में अमित महाजन महामंत्री जिला उद्योग व्यापार मंडल, गौरव गुप्ता नगर अध्यक्ष, श्याम आनंद कोषाध्यक्ष, राजीव शुक्ला नगर मंत्री , केबी गुप्ता नगर पालिका अध्यक्ष, रोटरी क्लब के अध्यक्ष गगन मिश्रा, बस आपरेटर एसोसिएशन के अध्यक्ष धर्म सिंह सहित कहीं दर्जन लोग शामिल थे।

Share