

(ओमप्रकाश ‘सुमन’) पलियाकलां- खीरी लखीमपुर 20 जुलाई। खीरी में कांवड़ यात्रा से पूर्व शासन के निर्देश पर इंतजाम पूरे करने में जिला प्रशासन जुट गया है। रास्ते ठीक किए जा रहे हैं और गोला में सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे। शिविर लगाकर उनमें प्राथमिक इलाज और एंटी स्नैक वैनम जैसी सुविधाओं की व्यवस्था की जा रही।
शनिवार को डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल, एसपी गणेश प्रसाद साहा ने कांवड़ यात्रा से संबंधित मार्गों का एडीएम संजय कुमार सिंह समेत अफसरो की टीम संग भ्रमण करते हुए गोला गोकर्णनाथ पहुंचे। इस दौरान डीएम, एसपी मध्य रास्ते में रुक-रुक कर संबंधित अफसरो को दिशा निर्देश देते नजर आए।
डीएम-एसपी ने कांवड़ यात्रा मार्ग पर श्रद्धालुओं के लिए सड़क/रूट डायवर्जन, ट्रैफिक प्लान, साफ सफाई सहित विभिन्न बिंदुओं के संबंध में जरूरी दिशा निर्देश दिए।
डीएम ने पीडब्लूडी एनएच खंड के ईई शुभ नारायण को कांवरियों, श्रद्धालुओं की सुविधा के दृष्टिगत सड़क मार्ग पर जरूरी कार्य कराए जाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।
गोला पहुंचकर डीएम-एसपी ने कांवड़ मार्ग का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।साथ ही संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि कांवरियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। इस दौरान नगर पालिका परिषद अध्यक्ष विजय शुक्ला रिंकू ने कावड़ मार्ग में पड़ने वाले रेलवे मार्ग बनवाने के लिए डीएम को धन्यवाद ज्ञापित किया।
डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने कहा कि छोटा काशी के नाम से विख्यात जनपद के गोला गोकर्णनाथ स्थित शिव मंदिर सहित विभिन्न मंदिरों में बड़ी संख्या में श्रद्धालु श्रावण मास में पैदल/विभिन्न वाहनों से यात्रा करते हैं। शासन-प्रशासन उक्त मार्गों की स्थिति, सुरक्षा के प्रति अतिगंभीर है। निरीक्षण के दौरान एडीएम संजय कुमार सिंह, एसडीएम गोला विनोद गुप्ता, डीपीआरओ विशाल सिंह, सीओ सदर/गोला, विद्युत, अग्निशमन, पीडब्लूडी, नगर निकाय के जिम्मेदार अधिकारी मौजूद रहे।
