(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- (खीरी)लखीमपुर में लखनऊ पब्लिक स्कूल में आयोजित ताइक्वांडो प्रतियोगिता में गुरुकुल ऐकेडमी के छात्रों ने प्रतिभागिता की। जोनल लेवल की इस प्रतियोगिता में विभिन्न कैटेगरी के प्रतिभागी थे। अनेक विद्यालयों के प्रतिभागी छात्रों के मध्य गुरुकुल के अण्डर-14 कैटेगरी में अविरल मौर्य व वरदान गुप्ता ने ब्रांज मेडल 14 के आरव माहेश्वरी ने सिल्वर, मैडल जीता। अण्डर सैवेन्टीन कैटेगरी में अरहम रंजन पटेल व अण्डर नाइन्टीन कैटेगरी में अरिहन्त रंजन पटेल ने गोल्ड मैडल जीतकर विद्यालय व अपने माता-पिता को गौरवान्वित किया ।
विद्यालय अध्यक्ष चौरेन्द्र शुक्ला व प्रबंधक मुकेश अग्रवाल ने सभी विजयी छात्र-छात्राओं को बधाई दी तथा कहा कि विद्यालय बच्चों को उनके रूचिकर क्षेत्रों में स्वमूल्यांकन हेतु अवसर प्रदान करता रहेगा। विजयी छात्रों को सोमवार प्रातः कालीन प्रार्थना सभा में सम्मानित किया जाएगा।