

(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- खीरी आज दिनाँक 20.07.2024 को 36.50 करोड़ वृक्षारोपण जन अभियान -2024 के अवसर उत्तर खीरी वन प्रभाग / बफर जोन की पलिया रेंज द्वारा आयोजित कार्यक्रम दुधवा टाइगर रिजर्व मुख्यालय के सामने पलिया सम्पूर्णानगर रोड पर एवं सेन्ट एन इण्टर कालेज पलिया कला खीरी के प्रागंण में मुख्य अतिथि विधायक रोमी साहनी,137 विधानसभा क्षेत्र पलिया खीरी द्वारा कदम,बाटलब्रुश पौधों का आयरन ट्रीगार्ड वृक्षारोपण किया गया एवं डा० रंगाराजू टी० उप निदेशक दुधवा टाइगर रिजर्व पलिया खीरी, अपूर्व दीक्षित प्रशिक्षु (आई.एफ. एस ) एवं विद्यालय छात्र छात्राओं,अध्यापको, छात्र छात्राओं के माताओं द्वारा एक पेड माँ के नाम, आम, अमरूद, आंवला, कटहल, नींबू फलदार पौधों का रोपण किया गया।- खीरी आज दिनाँक 20.07.2024 को 36.50 करोड़ वृक्षारोपण जन अभियान -2024 के अवसर उत्तर खीरी वन प्रभाग / बफर जोन की पलिया रेंज द्वारा आयोजित कार्यक्रम दुधवा टाइगर रिजर्व मुख्यालय के सामने पलिया सम्पूर्णानगर रोड पर एवं सेन्ट एन इण्टर कालेज पलिया कला खीरी के प्रागंण में मुख्य अतिथि विधायक रोमी साहनी,137 विधानसभा क्षेत्र पलिया खीरी द्वारा कदम,बाटलब्रुश पौधों का आयरन ट्रीगार्ड वृक्षारोपण किया गया एवं डा० रंगाराजू टी० उप निदेशक दुधवा टाइगर रिजर्व पलिया खीरी, अपूर्व दीक्षित प्रशिक्षु (आई.एफ. एस ) एवं विद्यालय छात्र छात्राओं,अध्यापको, छात्र छात्राओं के माताओं द्वारा एक पेड माँ के नाम, आम, अमरूद, आंवला, कटहल, नींबू फलदार पौधों का रोपण किया गया।