ओम प्रकाश सुमन

पलिया, खीरी – तीन दिनों से हो रही अत्यधिक बारिश और बनबसा द्वारा पानी छोड़े जाने के कारण शारदा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। इस वजह से पलिया-भीरा एनएच-731 मार्ग पर बाढ़ का पानी बह रहा है, जिससे चीनी मिल के सामने पलिया-भीरा संपर्क मार्ग और रेल मार्ग पर यातायात में जान-माल के नुकसान की संभावना बढ़ गई है।

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए, आज सुबह 11:00 बजे से पलिया-भीरा मार्ग पर यातायात प्रतिबंधित कर दिया गया है। इस फैसले से पहले जनप्रतिनिधियों ने बस और ट्रक यूनियन से वार्ता की।

वैकल्पिक मार्ग: पलिया से लखीमपुर आने-जाने के लिए अब पलिया से निघासन, ढकेरवा होते हुए महेवागंज मार्ग का उपयोग किया जा सकता है।

जनता से अनुरोध है कि अगले दो दिन तक इस मार्ग का उपयोग केवल आकस्मिक स्थिति में ही करें। किसी भी प्रकार की आकस्मिक सहायता के लिए यूपी 112 पर संपर्क किया जा सकता है।

Share

You missed