(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- -(खीरी ) वाहिनी मुख्यालय एवं वाहिनी की सभी समवाय के कार्यक्षेत्र में विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया | इस मौके पर राजेश कुमार, कमांडेंट,39 वाहिनी स.सी.बल एवं अन्य बल कार्मिकों द्वारा पौधारोपण का कार्यक्रम किया गया । जिसमे वाहिनी एवं समवाय ने मिलकर कुल 500 पौधे लगाये । पौधे लगाना हमारे पर्यावरण की रक्षा करना है । सभी बलकर्मियों द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर संकल्प लिया गया कि हम सब मिलकर अपनी धरती को बचायेंगे । इस मौके पर श्रीमती शालिनी परिहार द्वितीय कमान अधिकारी (पशुचिकित्सा) , नीरज कुमार सिंह उप कमांडेंट, श्रीमती प्रीती शर्मा उप कमांडेंट, श्रीमती श्वेता थापा उप कमांडेंट , श्रीमती रश्मि वाजपई उप कमांडेंट (चिकित्सा), प्रमोद कुमार , सहायक कमांडेंट (संचार) एवं अन्य बल कार्मिकों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया ।