(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलिया कलां (खीरी )गौरीफंटा से रविवार सायं पलिया आ रही एक बस में सीट को लेकर भाजपा नगर अध्यक्ष एवं उनके एक साथी के साथ कुछ युवकों द्वारा की गई मारपीट मामले में पुलिस ने प्राप्त तहरीर के आधार पर जहां पांच स्थानीय युवकों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है, वहीं एक मीडियाकर्मी द्वारा इसकी खबर यूट्यूब चैनल पर चलाए जाने से नाराज़ कुछ युवकों द्वारा उन्हें फोन पर अपशब्द कह धमकी दिए जाने के मामले में मिली तहरीर के आधार पर भाजपा नगर अध्यक्ष सहित दो अन्य युवकों पर भी रिपोर्ट दर्ज की गई है।
पता चला है कि रविवार शाम गौरीफंटा से पलिया आते समय बस में बैठने वाली सीट को लेकर भाजपा नगर अध्यक्ष उदयवीर सिंह व उनके एक साथी रवि कुमार शुक्ला पुत्र वेद प्रकाश शुक्ला निवासी मोहल्ला टेहरा, पलिया कलां, खीरी के साथ कुछ युवकों ने धक्का- मुक्की और मारपीट की थी । इसमें दोनों लोगों के शिर आदि में चोटें लगने की जानकारी मिली है। पलिया कोतवाली प्रभारी विवेक उपाध्याय के अनुसार रवि शुक्ला की तहरीर पर पलिया निवासी शिवम गुप्ता, राघव गुप्ता, निर्मल गुप्ता, उज्जवल गुप्ता तथा कुनाल गुप्ता के खिलाफ धारा 147, 452, 323, 504, 506 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
उधर मैलानी निवासी पत्रकार मनोज शर्मा द्वारा रविवार रात में ही इसकी खबर चला दिए जाने से नाराज भाजपा नगर अध्यक्ष पलिया उदयवीर सिंह एवं बसंतापुर निवासी उत्तम राजपूत व मोहल्ला बाजार, पलिया निवासी नीलेश गुप्ता द्वारा फोन पर उन्हें धमकी देने का आरोप लगाते हुए पलिया कोतवाली में आज धारा 504, 506 व 507 के तहत मुकदमा दर्ज कराया है ।