

(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- खीरी लखीमपुर खेल,रोमांच और कौशल विकास के साथ शिविर चौथे दिन भी जारी।सेठ एम आर जयपुरिया में चल रहे ग्रीष्म अवकाश शिविर में बच्चों का उत्साह चौथे दिन भी जारी रहा। बच्चों ने ध्यान और योग के साथ दिन का प्रारंभ किया।भांगड़े की धुन पर जुंबा का जमकर अभ्यास किया।घुड़सवारी और निशानेबाजी में बच्चे पारंगत हो रहे है। बच्चों ने रोमांचक खेलों के साथ मुख्य खेलों का भी अभ्यास किया। खेल प्रशिक्षक जयंत गंगवार और शुभम वर्मा के निर्देशन में बच्चों ने फुटबॉल और वॉलीबल का अभ्यास किया। खेलों के साथ में बच्चे व्यक्तित्व विकास का भी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है। व्यक्तित्व विकास कार्यशाला का आयोजन अनुज और शेखर श्रीवास्तव के निर्देशन में किया जा रहा है। इसके साथ ही बच्चों ने सभी कौशलों का भी प्रशिक्षण प्राप्त किया। चौथे दिन अतिथि के रूप समाजसेवी और रोटरी क्लब की सक्रीय सदस्या श्रीमति मधुलिका त्रिपाठी ने शिविर का भ्रमण किया ।वे बच्चों का उत्साह देख कर आश्चर्य चकित थीं।उन्होंने कहा कि बच्चों के उत्साह और उनके कौशल का सही निर्देशन और उपयोग इस शिविर में हो रहा है। विद्यालय प्रबंधन निस्संदेह बधाई और प्रोत्साहन के योग्य हैं।विद्यालय प्रधानाचार्य महोदय श विनोद कुमार तिवारी ने कहा कि बच्चों के अवकाश को उपयोगी बनाना ही हमारा लक्ष्य है।