(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलिया कलाँ (खीरी) गुरुकुल एकेडमी पलिया। में खो खो खेल प्रतियोगिता के लिए विभिन्न टीमें कल दिनाँक 04/05/24 को आएंगी।ऐसोसिएशन ऑफ इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सेकेण्डरी रेजुकेशन द्वारा आयोजित छात्रों हेतु खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन गुरुकुल ऐकेडमी की मेजवानी में किया | जोनल लेवल जाएगा। पर आयोजित इस प्रतियोगिता में अण्डर 14, अण्डर 17, अण्डर 19 प्रतिभागिता करेंगी, जिसमें गुरुकल ऐकेडमी, पलिया विवेकानंद एकेडमी, भीरा, जी के सिटी मॉण्टेसरी, बरेली, होली एन्जल, शाहजहाँपुर आदि टीमें इन प्रतियोगिताओं में प्रतिभागिता करेंगी।गुरुकुल ऐकेडमी, पलिया के टीम कोच बृजमोहन मिश्रा व वंशभदौरियाने बताया कि खिलाड़ी अभ्यासरत हैं तथा उत्साहित हैं विद्यालय प्रबंधक मुकेश अग्रवाल व अध्यक्ष वीरेन्द्र शुक्ला ने प्रतियोगिता के लिए छात्रों को शुभकामनाएँ हीं तथा कहा कि विद्यालय बच्चों के रुचिकर क्षेत्रों में उनके विकास के लिए वचनबद्ध है।