

(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां (खीरी) बजाज हिंदुस्थान शुगर लिमिटेड चीनी मिल पलिया द्वारा विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर मंदिर में वृक्षारोपण कर पृथ्वी को हरा- भरा बनाने का संकल्प लिया है।
हर वर्ष विश्व पृथ्वी को एक थीम के साथ मनाया जाता है। साल 2024 में इसकी थीम है- ‘प्लेनेट वर्सेज प्लास्टिक’ इस थीम का उद्देश्य सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग को समाप्त करना और उसके ऑप्शन्स की तलाश पर जोर देना है।
विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर यूनिट हेड ओ पी चौहान ने कहा कि वृक्ष धरा का आभूषण है। इसलिए हम सभी को चाहिए अधिक से अधिक वृक्ष लगाएं। जिससे धरती हरी-भरी बनी रहे। पृथ्वी को स्वच्छ बनाए रखने के लिए कचरा इधर-उधर ना फेंके, पॉलीथिन का उपयोग बंद करें, अवशिष्ट पदार्थों को जलने से बचाएं , साथ ही साथ देश को प्रदूषण मुक्त बनाएं ।
उन्होंने कहा कि आवश्यकता से अधिक जल का दोहन ना करें। जल का उपयोग उतना ही करें जितना की अत्यंत आवश्यकता हो।यूनिट हेड ने यह भी कहां यह क्षेत्र बाढ़ प्रभावित क्षेत्र है यहां पर अधिक से अधिक वृक्ष लगाएं वृक्षों से बाढ़ के वेग को रोकने में काफी मदद मिलती है। इस मौके पर काफी संख्या में चीनी मिल अधिकारी व कर्मी उपस्थित रहे।
