


(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- (खीरी ) पलिया तहसील के कस्बा संपूर्णानगर में प्रत्येक वर्ष की भाँति इस वर्ष भी बाला जी जन्मोत्सव बड़ी धूम धाम से मनाया गया ।
कई सम्मान पा चुके समाजसेवी डा. आई ए ख़ान और उनका परिवार हमेशा ही किसी भी धर्म का कोई भी कार्यक्रम हो या क्षेत्र की भलाई का कार्य सभी में भाग लेते हैं। और लोगों की सेवा भी करते हैं बाला जी के जन्मोत्सव पर गर्मी और लू का ध्यान रखते हुए डा. ख़ान ने भक्तों को जूस के पैकेट्स बांटे और लोगों को लू से बचने के लिए ज़्यादा से ज़्यादा तरल पदार्थ लेने तथा अगर बहुत आवश्यक न हो तो तेज़ धूप में न निकलने की सलाह दी। उन्होंने आने वाले इलेक्शन में शत प्रतिशत वोट करने की प्रार्थना भी की क्षेत्र के लोगों ने डा ख़ान के कार्यों की प्रशंशा की है।