


(न्यूज़- राजीव गोयल)
पलिया कलां (खीरी) साउथ खीरी वन विभाग के अंतर्गतमहेशपुर रेंज में आने वाली देवीपुर बीट के गांव परवरिश नगर मे गांव निवासी रामदयाल पुत्र हीरालाल के गेहूं के खेत में मादा टाइगर का शव बरामद हुआ । टाइगर की उम्र लगभग 8- 9 वर्ष बताई गई।
मौके पर पहुंचे वन विभाग के अधिकारी डीएफओ संजय कुमार विश्वाल , वन विभाग टीम व पुलिस की मौजूदगी में टाइगर के शव को महेशपुर रेंज ले जाया गया। टाइगर का शव पीएम के लिए आर वी आर आई (भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान )इज्जत नगर बरेली भेज दिया गया। वहां पर पीएम होने के बाद टाइगर की मौत का कारण आपसी संघर्ष होने की जानकारी मिली है। साउथ खीरी के डीएफओ संजय कुमार विश्वाल ने बताया कि मुख्य वन संरक्षक लखनऊ मंडल लखनऊ की रेनू सिंह इस घटना की जानकारी लेने आयेंगी।