(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

पलियाकलां- खीरी आज दिनांक 20.03.2024 को विश्व गौरैया दिवस पर पुलिस लाइन खीरी स्थित बाल उद्यान के पास छोटे-छोटे बच्चों द्वारा विश्व गौरैया दिवस मनाया गया,पक्षियों के लिए पेड़ों पर काफी संख्या में घोंसले लगाए गए, बच्चों द्वारा गौरेया व अन्य पक्षियों के लिए पानी की भी व्यवस्था की गई है।

बच्चों के लिए पुलिस लाइन में बाल उद्यान बनाया गया है जहां पर बाल उद्यान को काफी मनोरंजक बनाने के लिए तरह-तरह के पेड़- पौधे लगाकर गमलों द्वारा सुसज्जित किया गया है। इसी क्रम में आज विश्व गौरैया दिवस पर पुलिस लाइन में  पुलिस अधीक्षक  खीरी, गणेश प्रसाद साहा की सुपुत्री बेबी आद्या साहा व सुपुत्र अथर्व साहा द्वारा पुलिस लाइन परिवार के बच्चों के साथ विश्व गौरैया दिवस मनाया गया तथा पेड़ों पर काफी संख्या में पक्षियों के लिए घोंसले लगवायें गये, जिससे गर्मी के मौसम में पक्षी घोसलों में आकर विश्राम कर सकें तथा बाल उद्यान को अपनी चहचहाहट से और मनोरम व दिव्य बना सकें। इस अवसर पर श

पुलिस अधीक्षक खीरी  गणेश प्रसाद साहा, प्रतिसार निरीक्षक  पवन भाटी तथा अन्य पुलिस अधिकारी व उनके बच्चे मौजूद रहे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *