(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- खीरी सम्पूर्णानगर कस्बे की सामाजिक संस्था जो शिक्षा स्वास्थ्य एवं गांव की मूलभूत समस्याओ को लेकर समय समय पर आवाज उठाती है और इसका निस्तारण कराने का प्रयास भी करती रहती है । समिति के कार्यो से प्रभावित होकर थाना क्षेत्र के भानपुरी खजुरिया में बुद्धवार को प्राचीन शिव मंदिर में एक बैठक आहूत की गई ।जिसमें युवा जनहित सेवा समिति सम्पूर्णानगर के पदाधिकारी अध्यक्ष आलोक प्रताप सिंह,गोपी सिंह,पवन राज,रुद्र प्रताप सिंह ,अजय ने पॅहुच कर खजुरिया में बैठक कर अपनी समिति के कार्यो को बताया ।
मुख्य वक्ता के रूप मे संगठन मंत्री रुद्र प्रताप सिंह ने कहा कि युवा जनहित सेवा समिति एक सामाजिक संस्था है जिसका गठन वर्ष 2015 में हुआ वही इसका समिति का रजिस्ट्रेशन 2022 में हुआ जो पूरे उत्तर प्रदेश में कार्य कर रही है वही साफ सुथरी छवि के युवाओ को जोड़ा जा रहा है जो अगर सदस्य कभी गलत कार्य करता पाया गया उसे समिति से निष्कासित कर दिया जायेगा ।
वही प्रबन्धक गुरप्रीत सिंह ने कहा कि कई वर्षों से समिति सम्पूर्णानगर में निस्वार्थ भाव से शिक्षा,स्वास्थ्य ,खेल कूद के साथ गांव की समस्याओं को उठाया व उसका निस्तारण कराने का कार्य कर रही है वही वर्ष 2022 में समिति का गठन कर रजिस्ट्रेशन कराया गया तबसे आस पास के गांव में समिति की इकाई का गठन कर रहे हैं जिसमे खजुरिया में मीटिंग हुई और 30 युवाओं ने सदयस्ता ग्रहण की।
जिसमे सभी की सहमति से दिलीप को अध्यक्ष,सुभम उपाध्यक्ष,अनिल गुप्ता को खजुरिया इकाई का प्रबधंक मनोनित किया गया ।समिति के सचिव पवन ने समिति के नियम कानून का पालन करने की बात युवाओं को बताई की कभी भी ऐसा कार्य न करे जिससे समिति के छवि धूमिल हो ।वही अध्य्क्ष ने खजुरिया गठन पर मनोनीत कर सभी को बधाई देते हुए समिति के कार्यो पर प्रकाश डाला। इस दौरान विनय गुप्ता, अनिल गुप्ता,सुभम गुप्ता, दिलीप गुप्ता,रुद्र प्रताप सिंह,गोपी सिंह, अजय,पवन राज,माँटि शर्मा,प्रेम शर्मा बसहित दर्जनों युवा मोजूद रहे
युवा जनहित सेवा समिति (रजि0) का उद्देश्य
जनसेवा,शिक्षा,स्वास्थ्य, सामाजिक, खेल कूद,नशा मुक्ति,नारी सशक्तिकरण कार्यक्रम करने के साथ गाँव की मूलभूत समस्याओ सड़क,पानी,बिजली नाली आदि समस्याओं को उठाना एवँ इसके निस्तारण हेतु सँघर्ष करना ।