(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलिया कलां- खीरी सत्र 2023-24 की कक्षा बारह की बोर्ड परीक्षाएँ बारह फरवरी 2024 से प्रारंभ हो चुकी हैं। घिछले वर्ष की भाँति इस वर्ष भी एस. आई. एस. सी. ई. बोर्ड, न्यू दिल्ली द्वारा गुरुकुल एकेडमी को परीक्षा संयोजक का कार्यभार सौंपा गया। इंडियन ऐकेडमी, सेन्ट ऐन कॉलेज, विवेकानन्द ऐकेडमी, भीरा, एडमॉण्टन पब्लिक स्कूल, पलिया आदि सभी आई. एस. सी.बोर्ड परीक्षाओं का निरीक्षण परीक्षा संयोजक गुरुकुल ऐकेडमी द्वारा किया जा रहा है। गुरुकुल एकेडमी के प्रबंधक मुकेश अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी परीक्षा केन्द्रों पर बोर्ड के दिशा निर्देशों के अनुरूप नकल विहीन परीक्षाओं का संचालन सुचारू रूप से किया जा रहा है।