(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

पलियाकलां- खीरी गोल्डन फ्लावर स्कूल मे मेगा फेट का आयोजन किया गया।
संपूर्णा नगर रोड स्थित गोल्डन फ्लावर पब्लिक स्कूल मे छात्र/ छात्रों के लिए मेगा फेट का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ स्कूल की संस्थापिका श्रीमती मलकीत कौर चेयरमैन जसमेल सिंह मांगट, प्रबंधिका श्रीमती हरदीप कौर, वाइस चेयरमैन अमनप्रीत सिंह मांगट, उप प्रबंधिका रमनजीत कौर जी ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया, इस अवसर पर अनेक संख्या में अभिवावक, अथितिगण और स्कूल के विद्यार्थी उपस्थित रहें। यहां पर सभी वर्ग के लिए विभिन्न प्रकार के खेलों का आयोजन किया गया जिसमे लक्की पॉट,लक्की सेवन, रिंग टॉस,फायर बॉल,सॉल्व द मिस्ट्री,हुक बाई क्रुक, बुल्स आई, बज्ज स्ट्रॉम, मटके पर फटका, बर्न एंड अर्न आदि जिसका सभी ने जमकर लुफ्त उठाया। इसी के साथ फेट मे आर्ट एंड क्राफ्ट गैलरी भी बनाई गई थी जिसे स्कूल के छात्र छात्रों द्वारा तैयार किया गया था जिसकी सबने खूब प्रशंसा की। फेट में स्वादिष्ट व्यंजनों की भी व्वस्था की गई थी, फेट के अंत में लक्की ड्रा भी निकाले गए इसमें प्रथम ड्रा गोल्डन फ्लावर एस एस इमिग्रेशन द्वारा निकाला गया जिसमे लक्की परविंदर कौर रहीं उन्हे 42 इंची एलईडी टीवी दिया गया, सेकंड ड्रा सुहानी गुप्ता का निकला उन्हे भी 42 इंची एलईडी टीवी दिया गया, पीएनसी से कक्षा 12 तक के प्रत्येक कक्षा के तीन तीन पुरस्कार ड्रा के माध्यम से निकाले गए जिसमे विजेताओं को वाशिंग मशीन, डिनर सेट, आयरन प्रेस दिया गया। अंत मे फेट का मेगा ड्रा भी निकाला गया जिसमे शरन जोत कौर का इलेक्ट्रिक स्कूटर निकला जिसकी चाबी पाकर उनकी खुशी का ठिकाना न रहा। क्रार्यक्रम के अंत मे स्कूल प्रबंधक ने अन्य स्कूलों से आए स्कूलों के प्रबंधक गण, प्रधानाचार्यो, अध्यापकों एवम
अथितियों का सह हृदय धन्यवाद किया। कार्यकर्म के सफल संचालन के लिए स्कूल प्रबंधक ने सभी शिक्षक/ शिक्षिकाओं का धन्यवाद किया।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *