(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- खीरी बदलते मौसम एवं बीमारियों को देखते हुए आज दिनांक 6. 9 .2023 को संपूर्णा नगर दुर्गा मंदिर के पास एक हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया जिसमें करीब 27 मरीजों को देखा गया। मरीजों में 9 मरीज बुखार के मिले सभी की मलेरिया टाइफाइड एवं अन्य जांच की गई कोई भी मरीज मलेरिया पॉजिटिव नहीं मिला। बुखार के मरीजों को बुखार की दवाइयां बांटी गई एवं करने मरीजों को भी और दवाइयां बांटी गई। कैंप में डॉक्टर फार्मासिस्ट वार्ड बॉय एवं कम्युनिटी हेल्थ ऑफीसर मौजूद रहे।