(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां(खीरी)नगर पालिका परिषद के सभागार में पूर्व राष्ट्रपति, भारतरत्न डॉ राधाकृष्णन की 135 वीं जयंती शिक्षक दिवस के रूप में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के तत्वावधान में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाई गई।इस अवसर पर मुख्य अतिथि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रांत सह मंत्री हरप्रीत सिंह ने कहा कि गुरु परब्रह्म का अद्वितीय स्वरूप है।गुर वशिष्ठ व संदीपनी के कारण ही राजकुमार राम व बालक कृष्ण ,मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम व योगीराज कृष्ण बन सके।कलियुग रूपी भवसागर को पार करने के लिये मानव जीवन में गुरु का आशीर्वाद व स्नेहिल कृपा दृष्टि अत्यंत आवश्यक है।नगर पालिका अध्यक्ष के बी गुप्ता ने कहा कि भारतीय दर्शन व आध्यात्म में गुरु का स्थान सर्वोच्च है।भारत तमाम देवतुल्य गुरुओं के कारण ही कभी विश्व गुरु था।जब पूरा यूरोप सोया हुआ था,तब भारत में 7लाख से अधिक गुरुकुलों के माध्यम से हमारे गुरुजन सम्पूर्ण मानव जाति को शिक्षित करने का अद्वितीय कार्य कर रहे थे।मुख्य वक्ता कृष्ण अवतार भाटी ने कहा कि शिक्षक कभी साधरण नहीं होता है।सृजन व प्रलय दोनों उसकी गोद में पलते हैं।तत्कालीन मगध सम्राट घनानंद ने गुरु चाणक्य को साधरण समझकर उनका अपमान किया था।परिणाम इतिहास जानता है।साधनहीन गुरु चाणक्य ने देश का इतिहास व भूगोल बदल दिया था।भारत के स्वाधीनता आंदोलन में भी शिक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान था।भारत की सभ्यता व संस्कृति ज्येष्ठ श्रेष्ठ गुरुओं के अहम योगदान से ही पल्लवित व पुष्पित हुई है।भारत के दूसरे राष्ट्रपति डॉ राधाकृष्णन का दर्शन आज भी प्रासंगिक है।उन्होंने अपना जन्मदिन शिक्षकों के लिये समर्पित कर दिया।हम सभी उनके प्रति कृतज्ञता प्रकट करते हैं।
कार्यक्रम का शुभारंभ ज्ञानदायिनी मा सरस्वती व डा राधाकृष्णन के चित्र पर पुष्पार्चन से हुआ।इस अवसर पर जिला पंचायत बालिका इंटर कालेज,श्री रामलीला बालिका इंटर कालेज,गौतमबुद्ध इंटर कालेज,सरस्वती विद्यामन्दिर इंटर कालेज व पलिया मांटेसरी स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाओं को सम्मानित किया गया।अंत में नगर पालिका अध्यक्ष ने सभी अतिथियों के प्रति आभार प्रकट किया।कार्यक्रम का सफल संचालन अमित महाजन एडवोकेट ने किया।इस अवसर पर रामलीला बालिका इंटर कालेज की प्रधानाचार्या डॉ निर्मला सिंह,पलिया मांटेसरी स्कूल की प्रधानाचार्या रत्ना वाजपेयी, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संगठन मंत्री किशन , तहसील संयोजक आशुतोष, सभासद पवित्र प्रकाश गुप्ता, वरिष्ठ पत्रकार डी पी मिश्रा, राजीव गुप्ता,वरुण गुप्ता,आशीष गुप्ता, शैलेन्द्र सिंह विजेंद्र सिंह सहित विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक व नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।