(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

पलियाकलां- खीरी दिनांक 23 व 24 जनवरी को दो दिवसीय प्रवास पर श्री तेज महेन्द्रा सरस्वती शिशु/विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज पलिया कलां खीरी में भारतीय शिक्षा समिति अवध प्रांत उत्तर प्रदेश के माननीय प्रदेश निरीक्षक श्री राम जी सिंह व सीतापुर संभाग के सम्भाग निरीक्षक श्री सुरेश सिंह जी का प्रवास रहा।इसमें मां सरस्वती के पूजन एवं पुष्पार्चन के पश्चात सरस्वती वन्दना हुई। जिसमें माननीय प्रदेश निरीक्षक जी ने भैया/बहिनों से बोर्ड परीक्षा एवं सरस्वती प्रतिभा खोज परीक्षा के विषय में में चर्चा की और उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु सुझाव दिये। तत्पश्चात आचार्यों के साथ बैठक की जिसमें विद्या भारती के नियमों‌ , उपनियमों एवं विद्यालय के शैक्षिक उन्नयन हेतु वार्ता की। अतिथि परिचय विद्यालय के प्रधानाचार्य राम प्रताप सिंह जी ने कराई। इस बैठक में विद्यालय के अध्यक्ष चाँद कुमार जैन , प्रबंधक राम बचन तिवारी जी, सह-प्रबंधक शिवपाल सिंह जी सभी आचार्य/आचार्या बहिने उपस्थित रही। इस बैठक के बाद विद्यालय द्वारा संचालित सरस्वती संस्कार केन्द्र निहालीपुरवा का अवलोकन एवं निरीक्षण करने पहुंचे । संस्कार केन्द्र के भैया/बहिनों से वार्तालाप करते हुए विद्यालय के प्रबंधक जी द्वारा उपलब्ध कराई गई पाठ्य सामग्री कांपी, पेन , पेन्सिल रबड़, कटर व गर्म स्वेटर का वितरण, भारतीय शिक्षा समिति के प्रदेश निरीक्षक, सीतापुर संभाग के सम्भाग निरीक्षक, पलिया कोतवाली के कोतवाल विवेक कुमार उपाध्याय , राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पलिया के नगर प्रचारक रणवीर सिंह, प्रबंधक राम बचन तिवारी, प्रधानाचार्य राम प्रताप सिंह के द्वारा किया गया । इस अवसर पर
वरिष्ठ आचार्य धनुषधारी द्विवेदी , सुनीत कुमार मिश्र , संस्कार केन्द्र प्रमुख आचार्य ऋषि कुमार, अवनीश बाजपेयी, वीरेन्द्र बाजपेयी एवं ग्राम निहालीपुरवा के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *