(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- खीरी में आज दिनांक 20 जनवरी 2024 को श्रीतेज महेन्द्रा सरस्वती शिशु विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज पलिया कलां खीरी में सामाजिक समरसता कार्यक्रम खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रोमी साहनी विधायक पलिया का स्वागत विद्यालय के अध्यक्ष चांद कुमार जैन, प्रबंधक राम बचन तिवारी सह-प्रबंधक शिवपाल सिंह, प्रधानाचार्य राम प्रताप सिंह ने किया। अतिथि महोदय ने भगवान श्रीराम के चित्र पर पुष्पार्चन किया । सभी ने सामूहिक रूप से खिचड़ी भोज का प्रसाद ग्रहण किया । इस अवसर पर बैंक आफ बड़ौदा शाखा पलिया के प्रबंधक राकेश कुमार गौतम, नगर अध्यक्ष भाजपा उदय वीर सिंह, सीमा जागरण मंच, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, पुरातन छात्र परिषद, विश्व हिन्दू परिषद, भारतीय जनता पार्टी, नगर पालिका परिषद , पत्रकार बंधु और सभी सामाजिक संगठन के पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे ।