(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- खीरी दिनांक 17.01.2024 को रात्रि 07ः43 बजे उपजिलाधिकारी मोहम्मदी द्वारा गुलौली गौशाला का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। मौके पर कोई केयर टेकर उपस्थित नहीं मिला। चौकीदार उपस्थित मिला, जो की शराब के नशे में धुत था।जानवरों के पास हरा चारा उपलब्ध नहीं मिला और न ही भूसा का स्टॉक पाया गया।जानवरों के लिए ठंड से बचाव हेतु अलाव जलते नहीं मिले। गौशाला में ठंडी हवा की रोकथाम के लिए कोई व्यवस्था नहीं दिखी। गौशाला में जगह जगह गंदगी मिली। उपजिलाधिकारी मोहम्मदी द्वारा खंड विकास अधिकारी मोहम्मदी को निर्देशित किया गया कि वर्तमान केयर टेकर के स्थान पर किसी अन्य कर्मचारी की नियुक्ति करें तथा लापरवाह कर्मचारियों के विरूद्ध नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करें। जिससे गौशाला में जानवरों की देखभाल ठीक ढंग से हो सके।