(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- खीरी पलिया नगर मोहल्ला अहिरान प्रथम के निवासी राजेंद्र की पत्नी कामिनी ने फांसी लगाकर दी अपनी जान।मृतका कामिनी देवी पति मनोज गुप्ता उम्र 26 पिता हर बंश गुप्ता । कामिनी देवी ने फांसी लगा ली है घटना की जानकारी होने पर प्रभारी कोतवाल विवेक कुमार उपाध्याय स्टाफ सहित घटनास्थल पर पहुंचे मृतका का शव अपने कब्जे में ले लिया।
ससुराल मोहल्ला अहिरान 1 थाना पलियाकलां-खीरी में तथा मृतका का
मायका ग्राम महिनहा खंभारखेड़ा थाना कोतवाली सदर खीरी यह शादी 5 में 2018 को संपन्न हुई थी पर कोई बच्चे नहीं है इसलिए पति-पत्नी के बीच संघर्ष की स्थिति बनी रहती थी।
मृतका ने ससुराल में पंखे में दुपट्टे से फांसी लगा कर आत्म हत्या कर ली है।
मृतका के पिता की तहरीर पर पति, सास,ससुर व जेठ के विरूद्ध दहेज हत्या का अभियोग संख्या 16/24 धारा 304 B,498A व 3/D डी पी एक्ट पंजीकृत किया गया है। शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है।