(न्यूज़-गोपाल सिंघल)

पलियाकलां- खीरी मैलानी,
रेलवे पुलिस यात्रियों की मदद के लिए हमेशा तत्पर रहती है।एक बार फिर उन्होंने मानवता की मिसाल पेश करते हुए देर रात ट्रेन से मैलानी जंक्शन स्टेशन पर लखनऊ मेडिकल कॉलेज से इलाज करा कर आयी और अपने आप चलने में असमर्थ अस्वथ्य महिला एवं उसकी 8 वर्षीय बच्ची को भीषण ठंड को देखते हुए उनको स्टेशन के वेटिंग रूम में ठहरने की व्यवस्था की साथ ही गरम कंबल एवं खाने पीने की चीजें मुहिया कराई।थाना संपूर्णानगर के ग्राम बिशनपुर निवासी महिला यात्री मीरा कुमारी ने बताया कि वह अपने पति विजय कुमार एवं 8 वर्षीय बच्ची के साथ मेडिकल कॉलेज लखनऊ से ऑपरेशन करा कर अपने घर संपूर्णानगर जाने के लिए मैलानी जंक्शन स्टेशन आने के लिए यात्रा कर रही थी।पति विजय कुमार गोला स्टेशन पर पानी लाने के लिए उतरे और ट्रेन के चल देने पर वह ट्रेन में नहीं चढ पाए,किसी तरह वह गोला से मैलानी जंक्शन 3:30 बजे रात में पहुंचे।मीरा कुमारी ने बताया कि उनके मैलानी जंक्शन पहुंचने पर स्टेशन ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ के जवान अजय कुमार मल्ल से मदद मांगने पर उनके द्वारा जीआरपी के सिपाही राजीव एवं मोहित की मदद से स्टेशन का वेटिंग रूम खुलवाकर उनको वहां पर रुकवाया।रेलवे पुलिस का किसी यात्री का इस तरह सहयोग करने का यह पहला मामला नहीं है।कई बार रेलवे पुलिस इसी तरह मदद कर यात्रियों के बीच संदेश पहुंचाती है कि यात्री महिला हो या पुरुष उनकी मदद करेंगे।रेलवे सुरक्षा बल निरीक्षक विष्णु सिंह राणा ने बताया कि उनके एवं उनके उच्च अधिकारियों द्वारा समय समय पर सभी कर्मचारियों के साथ मीटिंग कर उनको यात्रियों के साथ सामंजस बनाने एवं उनकी मदद करने से संबंधित पाठ पढ़ाया जाता है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *