(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलिया कलां -खीरी आज नगर के रामलीला बालिका विद्या मंदिर इंटर कॉलेज पलिया कला में बालिकाओं को आपदा प्रबंधन के तहत अग्नि ,बाढ़ ,भूकंप जैसी आपदाओं से बचने का प्रशिक्षण एवं उससे निपटने न के तौर तरीकों को बताया गया। फलिया के फायर स्टेशन प्रभारी राधेश्याम पाल ने अपने स्टाफ सहित बालिकाओं व शिक्षिकाओं को दी जानकारी ।