(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां–खीरी पुलिस अधीक्षक खीरी गणेश प्रसाद साहा द्वारा संपूर्ण जनपद में वांछित गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत व अपर पुलिस अधीक्षक के सन्निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्रधिकारी पलिया अजेन्द्र के कुशल मार्गदर्शन व प्रभारी अवधराज सिंह सेंगर के कुशल नेतृत्व में थाना मझगई पुलिस टीम द्वारा मु०अ०सं० 380/457/411 भादवि थाना मझगई जनपद खीरी से सम्बंधित वांछित अभियुक्त आरून पुत्र यूनुस अली नि० ग्राम खैरहना थाना मझगई जनपद खीरी उम्र करीब 26 वर्ष को मय बच अदद मोबाइल टच रियल मी के साथ सलीमाबाद चौराहे से दिनांक 05.01.2024 को समन गिरफ्तार किया गया। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।गिरफ्तार अभियुक्त के
अभियोग का विवरण:-मु0अ0सं0 51/23 धारा 380/457/411 भादवि थाना मझगई जनपद खीरी से सम्बंधित एक ज मोबाइल टच रियल मी अभियुक्त का आपराधिक इतिहासः-
1.87/23 धारा 380/457/411 भादवि थाना मझगई खीरी 2. 90/23 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना मझगई।3. मु0अ0सं0 51/23 धारा 380/457/411 भादवि थाना मझगई।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में व०उ०नि० दिलीप कुमार राय कां० सुभाष चंद का० हिमांशु ।